नई दिल्ली, मई 29 -- पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 का पहला क्वालीफायर आज चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए हमें आईपीएल 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिलेगी। वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। पंजाब और बेंगलुरु के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा है। दोनों ही टीमों ने 9-9 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश किया। पंजाब बस बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले तो आरसीबी दूसरे पायदान पर रही। आज भी दोनों टीमों के भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। आईए एक नजर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में आज बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले या गेंदबाज मचाएंगे धमाल? जानेंहेड टू हेड में पंजाब 18-17 से आरसीबी से आगे IPL के इतिहास में जब भी यह दोनो...