नई दिल्ली, मई 29 -- PBKS vs RCB Playing XI- पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 का पहला क्वालीफायर आज यानी गुरुवार, 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल का टिकट हासिल करेगी, वहीं हारने वाली टीम को एक और चांस मिलेगा। ऐसे में पंजाब और बेंगलुरु दोनों इस मुकाबले में अपनी बेस्ट प्लेइंग XI उतारना चाहेगी। फैंस के जहन में सवाल यह है कि क्या आरसीबी की टीम में मैच विनर गेंदबाज जोश हेजलवुड की और पंजाब किंग्स में युजवेंद्र चहल की वापसी हो पाएगी? बता दें, पंजाब को प्लेऑफ से पहले तगड़ा झटका भी लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्को जेनसन WTC फाइनल की तैयारियों के चलते पंजाब का साथ छोड़ स्वदेश लौट गए हैं। यह भी पढ़ें- पंजाब में बहुत से लोग.अर्शदीप सिंह को पंजाबियों से क्या शिकायत...