नई दिल्ली, मई 29 -- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला फाइनलिस्ट गुरुवार को तय होना है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर में आईपीएल क्वालीफायर 1 खेला जाना है। जो टीम जीती वह फाइनल में पहुंचेगी। जो टीम हार उसे क्वालीफायर 2 के रूप में फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ने ही इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। क्वालीफायर 1 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ मैच में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है? मुल्लांपुर में मौसम को लेकर क्या भविष्यवाणी है? आइए देखते हैं। पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों चाहेंगी कि इस मैच में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का करें। दोनों ही टीमें एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं, लिहाजा उनका लक्ष्य 18वें सीजन में इस सू...