नई दिल्ली, जून 1 -- PBKS vs MI Pitch Report Qualifier-2: पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस IPL 2025 का दूसरा क्वालीफायर आज यानी रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। पीबीकेएस वर्सेस एमआई मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की नजरें फाइनल पर होगी, इस मैच को जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। ऐसे में आज का PBKS vs MI मैच अहम रहने वाला है। आईए एक नजर PBKS vs MI पिच रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- SKY के पास ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने का 'गोल्डन चांस', आज मौका गंवाया तो...PBKS vs MI पिच रिपोर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सतह आमतौर पर बल्लेबाज...