नई दिल्ली, जून 1 -- पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस IPL 2025 का क्वालीफायर-2 आज यानी रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। शनिवार, 31 मई को हुई बारिश ने पंजाब किंग्स के प्रैक्टिस सेशन में खलल डाली है। ऐसे में फैंस के जहन में सवाल है कि क्या PBKS vs MI के मैच के दिन भी क्या बारिश होगी? अगर बारिश हुई तो मैच का नतीजा कैसे निकलेगा? क्या क्वालीफायर-2 के लिए रिजर्व डे है? अगर बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो फाइनल में कौन जाएगा?.अगर आपके जहन में भी कुछ ऐसे ही सवाल चल रहे हैं तो इन सभी सवालों के जवाब हम आपको देते हैं- यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का आज कैसे रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानेंPBKS vs MI क्वालीफायर-2 में बारिश की कितनी संभावनाएं अहमदाबाद में मौसम के कारण आईपीएल 2025 के अंतिम मैचों में...