नई दिल्ली, मई 4 -- PBKS vs LSG Pitch Report: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज का दूसरा आईपीएल मैच पंजाब किंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स है। धर्मशाला में आईपीएल 2025 का ये पहला मैच होगा, जिसे देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में पहुंचने वाले हैं। स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा और ऐसे में प्लेऑफ्स की रेस का ये मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प होगा। इससे पहले आप जान लीजिए कि धौलाधार की पहाड़ों के बीच बने इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है और यहां किसको फायदा मिलने वाला है? धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की बात करें तो यहां अब तक आईपीएल के सिर्फ 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 5 मैचों मे...