नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में भिड़ंत होगी। सीएसके के दिग्गज-विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने मौजूदा सीजन में अब तक कुछ खास इंटेंट नहीं दिखाया है। वह निचलेक्रम में बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तो नौवें नंबर पर उतरे थे, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हुई थी। पंजाब की धोनी के खिलाफ क्या रणनीति होगी? पीबीकेएस के 34 वर्षीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धोनी को लेकर बात की है और 'चैलेंज' दिया। बता दें कि चहल ने साल 2016 में धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। चहल ने जियो हॉटस्टार से कहा, ''माही भाई ने मुझे कई साल स्टंप के पीछे से गेंदबाजी करते द...