नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- PBKS Retained and Released Players List: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स के नामों की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब टीम ने चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें तीन कंगारू हैं। पीबीकेएस ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से पीछा छुड़ाया है। वह आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने सीजन में 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बटोरे और चार विकेट लिए। जोश इंगलिस, आरोन हार्डी भी रिलीज किए गए हैं। श्रेयस ब्रिगेड ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचे। हालांकि, पीबीकेएस को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों हार झेलनी पड़ी। पंजाब ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। पंजाब किंग्स रिटेन प्लेयर्स लि...