लखनऊ, फरवरी 7 -- Paytm Fas Tag: पेटीएम पर सख्ती से यूपी के करीब 55 लाख वाहन स्वामियों की टेंशन बढ़ गई है। पेटीएम वॉलेट में फास्टैग रिजर्व के 150 रुपये का क्या होगा, इसका जवाब नहीं मिल रहा है। कई लोगों ने वॉलेट में ज्यादा पैसे रखे हैं, लेकिन इन्हें वॉलेट के जरिए ही खर्च किया जा सकता है, यानी जो भी दुकानदार पेटीएम इस्तेमाल कर रहा है, उससे वॉलेट के पैसे से सौदा खरीदा जा सकता है। दिक्कत फास्टैग के रिजर्व की है। ट्रांसगोमती के वैशाली एनक्लेव में रहने वाले राजेश सिंह के अनुसार 150 रुपये वॉलेट में हमेशा रिजर्व रहते हैं। इनसे कोई सौदा नहीं हो सकता। टोल से गुजरने के दौरान इससे पैसे कटते हैं। ऐसे में 29 फरवरी के बाद क्या होगा? वाहन स्वामियों की दिक्कत यही है। राजाजीपुरम में रहने वाले रवि चमोली के अनुसार फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया था तो यूपी में ह...