नई दिल्ली, जून 25 -- Paytm अपने यूजर्स के लिए एक बेहद काम का फीचर लेकर आया है, जो एक क्लिक में टोटल बैलेंस दिखाएगा। दरअसल, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने कई यूपीआई-लिंक्ड बैंक अकाउंट्स वाले यूजर्स के लिए एक इनोवेटिव टोटल बैलेंस व्यू फीचर शुरू किया है। नया फीचर, यूजर्स को पेटीएम ऐप के भीतर रियल टाइम में सभी बैंक अकाउंट्स का टोटल बैलेंस देखने में सक्षम बनाएगा, जिससे अलग-अलग ऐप्स पर स्विच करना का झंझट खत्म हो जाएगा। इससे पहले, यूजर्स को हर बैंक अकाउंट का बैलेंस अलग-अलग चेक करना पड़ता था और कुल राशि का कैलकुलेशन मैन्युअल रूप से करना पड़ती था। इस फीचर के साथ, यूजर्स केवल पेटीएम यूपीआई पिन वेरिफिकेशन के बाद सभी अकाउंट का टोटल बैलेंस तुरंत दिखाता है, जिससे फंड मैनेज आसान और तेज हो जाता है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पेटीएम...