नई दिल्ली, जनवरी 28 -- लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया विजेट 'Receive Money QR Widget' नाम से लॉन्च किया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स को कोई पेमेंट रिसीव करने के लिए ऐप ओपेन करने की जरूरत नहीं होगी और उनका QR कोड होम-स्क्रीन पर ही दिखाई देगा। यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए पहले ही रिलीज कर दिया गया था और पहले से मिल रहा है। नए विजेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को अकाउंट में पैसे रिसीव करने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा और फटाफट QR स्कैन किया जा सकेगा। बिना ऐप ओपेन किए और कहीं टैप किए फोन की होम-स्क्रीन पर ही वे अपने अकाउंट का QR डिस्प्ले कर सकेंगे और उन्हें कॉइन-ड्रॉप साउंड भेजकर बताया जाएगा कि उनके अकाउंट में पेमेंट रिसीव हो गया है।   यह भी पढ़ें- चीन की छोट...