नई दिल्ली, फरवरी 2 -- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से Paytm Payments Bank पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब कंपनी फाउंडर ने यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि पेमेंट ऐप पहले की तरह काम  करता रहेगा। भारत की सबसे लोकप्रिय पेमेंट कंपनियों में से एक Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपने X अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी और यूजर्स से बात की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर Paytm फाउंडर ने अपने यूजर्स को  उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद  दिया और भरोसा दिया कि 29 फरवरी की RBI डेडलाइन के बाद भी ऐप  पहले की  तरह काम करता रहेगा। RBI की ओर से लगाए गए बैन को लेकर उन्होंने कहा कि हर चुनौती का समाधान होता है और Paytm अपने वादे पर कायम रहेगा। यह भी पढ़ें: Paytm ऐप इस्तेमाल करते हैं? आपके लिए होने वाले हैं ये बदलाव; तैयार रहें क्या है बैन से...