नई दिल्ली, जुलाई 22 -- पेटीएम की पैरेंट कंपनी- वन97 कम्युनिकेशंस ने अडानी ग्रुप से जुड़ी कंपनी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। जानकारी के मुताबिक पेटीएम ने अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी मैनरव्यू डेवलपर्स को नोएडा स्थित आईटी/आईटीईएस कॉम्प्लेक्स के लिए ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर नियुक्त किया है। पेटीएम ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 159 स्थित एक प्लॉट में 10 एकड़ (40,000 वर्ग मीटर) आईटी/आईटीईएस फैसलिटीज के डेवलपमेंट के लिए इस सहायक कंपनी यानी एमडीपीएल को नियुक्त किया गया है। बता दें कि यह संपत्ति मार्च 2018 में न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा पेटीएम की पैरेंट कंपनी को आवंटित की गई थी।ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर मंजूरी पेटीएम के बोर्ड ने एमडीपीएल को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कॉन्ट्रैक्टर के रूप में मंजूरी दी है। मैनरव्यू डेवलपर्स...