नई दिल्ली, जून 12 -- Paytm Share: पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर गुरुवार, 12 जून को 10% तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयर आज 864.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। बता दें कि पिछले साल फरवरी के बाद से स्टॉक में सबसे बड़ी एक-दिवसीय गिरावट देखी गई है। शेयरों में भारी गिरावट वित्त मंत्रालय द्वारा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) की संभावित शुरूआत के बारे में रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण के बाद आई है।क्या है डिटेल- जानिए सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बीते बुधवार को कहा कि यूपीआई लेनदेन पर एमडीआर चार्ज किए जाने की अटकलें और दावे पूरी तरह से झूठे, निराधार और भ्रामक हैं। वित्त मंत्...