नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Paytm share price: पेटीएम के शेयरों में सोमवार को करीब 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस उछाल के पीछे की वजह से पेटीएम के द्वारा किया गया अधिग्रहण है। पेटीएम की सब्सिडियरी पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजी ने यूएस की एक कंपनी में हिस्सेदारी को खरीदा है। इस खबर ने सोमवार को पेटीएम के शेयरों को पंख लगा दिया।बोर्ड ने दी 8.70 करोड़ रुपये की मंजूरी वन97 कम्युनिकेशन्स ने बोर्ड को दी जानकारी में कहा है कि बोर्ड ने पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजी के लिए 1 मिलियन डॉलर (8.70 करोड़ रुपये) के फंड को अप्रूव कर दिया है। यह पैसा सेवेन टेक्नोलॉजी एलएलसी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खर्च किया जाएगा। पेटीएम ने दी जानकारी में कहा है कि यह अधिग्रहण 45 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। बीएसई में कंपनी के शेयर 738.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर 5 प्...