नई दिल्ली, अगस्त 6 -- चीन के दिग्गज उद्योगपति जैक मा की कंपनी-एंट फाइनेंशियल भारत की एक और कंपनी से बाहर निकलने के मूड में है। दरअसल, एंट फाइनेंशियल ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी इटरनल लिमिटेड यानी जोमैटो में एक ब्लॉक डील के जरिए समूची हिस्सेदारी बेच सकती है। बता दें कि एंट फाइनेंशियल ने हाल ही में हिस्सेदारी बेचकर पेटीएम से खुद को अलग कर लिया है।क्या है डील की डिटेल सीएनबीसी की एक खबर के मुताबिक इटरनल में एंट फाइनेंशियल ब्लॉक डील के तहत 18.85 करोड़ शेयर बेच सकता है। एंटफिन जितने शेयर बेचने की योजना बना रहा है, वह कंपनी की बकाया इक्विटी का 2% है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस Rs.285 प्रति शेयर तय किया गया है, जो बुधवार को इटरनल के बंद भाव से 5% कम है। इस खबर के बीच, इटरनल के शेयर बुधवार को 0.7% गिरकर Rs.300 पर बंद हुए। पिछले एक महीने...