नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Paush Putrada Ekadashi: हिंदू धर्म में एकादशी को बहुत खास माना जाता है। पौष महीने के शुक्ल पक्ष में जो एकादशी पड़ती है उसे पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस एकादशी को खास तौर पर संतान सुख और बच्चों की भलाई के लिए शुभ माना जाता है। मान्यता है कि यह व्रत करने से न सिर्फ भगवान की कृपा मिलती है, बल्कि घर-परिवार में सुख, शांति और खुशहाली भी बनी रहती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी 30 दिसंबर 2025 को सुबह 7:50 बजे शुरू होगी और 31 दिसंबर 2025 को सुबह 5:00 बजे समाप्त होगी। हिंदू धर्म में व्रत और पूजा सूर्योदय की तिथि यानी उदयातिथि के हिसाब से की जाती है। इसलिए पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 30 दिसंबर 2025 को ही रखा जाएगा।पौष पुत्रदा एकादशी का महत्व धार्मिक म...