नई दिल्ली, जनवरी 3 -- Paush Purnima 2026 Time Muhurat Upay: आज शनिवार को स्नान-दान की पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। पौष मास की शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी को समर्पित है। पौष पूर्णिमा पर देवी लक्ष्मी के साथ-साथ चंद्र देव की आराधना भी की जाती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, उदया तिथि में आज ब्रह्म व इन्द्र योग के शुभ संयोग में पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा। आज पौष पूर्णिमा के दिन कुछ उपाय करने से न केवल मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा बल्कि जीवन में चल रही धन से संबंधित दिक्कतें भी दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं पौष पूर्णिमा की तिथि, मुहूर्त व उपाय-आज दोपहर में इतने बजे तक रहेगी पौष पूर्णिमा हिन्दू पंचांग के अनुसार, 2 जनवरी की शाम 06:53 मिनट से पूर्णिमा तिथि शुरू हुई है, जिसका समापन 3 जनवरी को दोपहर में 03:32 मिनट पर होगा।पूजा का शुभ मु...