नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- इस साल पौष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 19 दिसंबर को है। इस दिन पितरों के पूजन का विधान है। इस महीने में पितरों के लिए तर्पण करना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पितृपक्ष की तरह इस महीने में भी पितृ तर्पण स्वीकार करते हैं। इसे मिनी पितृपक्ष भी कहते हैं। अमावस्या के स्वामी पितर देव माने गए हैं, इसलिए इस तिथि पर पितरों के लिए धूप-ध्यान करते हैं। इस तिथि पर व्रत रखने की भी परंपरा है। भक्त दिनभर निराहार रहते हैं। शिव जी के साथ ही चंद्र देव की प्रतिमा की भी पूजा की जाती है।ऐसा कहा जाता है कि इस समय हम अग पितरों के लिए धूपदीपदान करते हैं, तो पितर प्रसन्न होकर समृद्धि का आशीर्वाद हमे देते हैं। प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, इसके लिए पवित्र नदियों में स्नान कर सकते हैं, शाम के समय पितरों को दीपदा...