नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- Paush Amavasya 2025: हिंदू धर्म में पौष अमावस्या का खास महत्व होता है। इस खास दिन पर दिवंगत पूर्वजों के लिए पूजा की जाती है और उनकी आत्मा की शांति की कामना की जाती है। इसी दिन तर्पण और दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। बता दें कि इस साल पौष अमावस्या 19 दिसंबर को पड़ रही है। हर साल पौष महीने के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि पर ही अमावस्या पड़ती है। इस दिन किया गया दान और स्नान काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन की पूजा से जिंदगी में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है। इस साल अमावस्या तिथि का प्रारंभ 19 दिसंबर की सुबह 4:59 बजे से होगा। वहीं इसका समापन अगले दिन यानी 20 दिसंबर को सुबह 7:12 बजे होगा। बता दें कि पौष अमावस्या के दौरान कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। इस दौरान लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते है...