नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Patparganj Chunav Parinam 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा बंपर सीटों के साथ 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है। पटपड़गंज सीट पर भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के किले को ध्वस्त कर दिया। यहां से आप ने शिक्षक अवध ओझा को मैदान में उतारा था। वो हार गए हैं। यह सीट दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा छोड़े जाने के कारण चर्चा में थी।Patparganj Chunav Parinam 2025 Updates: 2:06 PM: पटपड़गंज विधानसभा सीट पर फाइनल नतीजे आ चुके हैं। यहां से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी ने आप के किले को ध्वस्त कर दिया है। रवि नेगी को 74060 वोट मिले। दूसरे नंबर पर आप के अवध ओझा को 45988 वोट मिले। वहीं, तीसरे नंबर कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार 16549 वोट ही हासिल कर पाए। 1:23 PM: पटपड़गंज विधानसभा सीट पर भाजपा ...