पटना, जनवरी 28 -- Patna Weather: बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है। पटना में मौसम बदला है और इस बदलाव ने लोगों को चौंकाया भी है। पिछले कुछ दिनों से पटना में दिन के वक्त धूप खिल रही थी और लोगों को अच्छी धूप मिल रही थी। लेकिन बुधवार को पटना के आसमान में बादल छाया हुआ है। बादल छाए होने की वजह से लोग बारिश को लेकर भी संशय में थे। हालांकि, मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की आशंका नहीं जताई है। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आज पटना में बादलों का डेरा होगा। पटना में रहने वाले लोगों के लिए एक राहत की बात यह भी है कि बादल छाए होने के बावजूद वहां लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि पटना में बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि मौसम में ...