पटना, जुलाई 17 -- Patna Murder: पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में इलाजरत एक मरीज को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला गया और अपराधी इसके बाद फरार हो गए। फिलहाल पटना पुलिस अपराधियों को जमीन-आसमान एक कर ढूंढ़ रही है। पटना पुलिस ने बताया है कि पारस अस्पताल में जिस मरीज को गोलियों से छलनी किया गया दरअसल वो खुद भी एक कुख्यात अपराधी है। पटना के एसएसी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि चंदन मिश्रा बक्सर जिले का दुर्दांत अपराधी था। उसपर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे। एक केस में यह सजायाफ्ता भी है। चंदन मिश्रा को बक्सर से भागलपुर जेल में ट्रांसफर किया गया था। इलाजरत होने के कारण वो पेरौल पर था। इलाज के क्रम में चंदन मिश्रा पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था। यह भी पढ़ें- शूटर सेल बनने के अगले ही दिन पटना में दो मर्डर, पारस अस्पताल में खून-खराबा एसएसपी ने बताया...