पटना, मई 7 -- Patna Mock Drill: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव और भारतीय सेना के पाक में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मॉक ड्रिल काफी अहम मानी जा रही है। पटना जिला प्रशासन की ओर से सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग दी गई। इसमें उन्हें बताया गया कि शाम में सायरन बजते ही सड़कों पर गाड़ियों की लाइटें बंद करवानी हैं। साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत देनी है। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार दोपहर को जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार शाम में होने वाले ब्लैक आउट से पहले सिविल डिफेंस से जुड़े 150 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। उन्हें बताया गया कि सायरन बजने के बाद ...