नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Patna District Seats Overall Result: बिहार की राजधानी पटना की 14 सीटों में से मोकामा सीट की सबसे अधिक चर्चा रही। इस सीट पर जेडीयू के अनंत सिंह 28206 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान की पत्नी वीणा सिंह हार गई हैं। भाजपा उम्मीदवार अनंत सिंह को 91416 वोट मिले जबकि वीणा सिंह को 63210 मिले हैं। बिक्रम सीट पर बीजेपी के सिद्धार्थ गौरव भी चुनाव जीत गए हैं। मोकामा समेत पटना की 14 में से सात सीटें र एनडीए ने जीत ली हैं। इनमें जेडीयू को तीन, बीजेपी को सात और एलजेपी को एक सीट मिली है। राजद को दो सीटों और सीपीआईएमएल को एक सीट पर संतोष करना पड़ा है। 2020 के चुनाव में पटना में महागठबंधन ने एनडीए से अधिक सीटें जीती थीं। महागठबंधन को कुल नौ सीटें मिली थीं जबकि एनडी के खाते में सिर्फ पांच सीटें आई थीं। इस बार ब...