नई दिल्ली, अगस्त 10 -- Patliputra University LLB Admission 2025: पटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) 7 अगस्त 2025 से LLB एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार B.A. LLB (5-वर्षीय) और LLB (3-वर्षीय) कार्यक्रमों में दाखिला पाने के लिए ppup.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2025 है। आवेदन में सुधार करने का मौका 19 अगस्त को मिलेगा। मेरिट लिस्ट 21 अगस्त को जारी होगी और मेरिट के आधार पर एडमिशन की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 तय की गई है।Patliputra University LLB Admission 2025 के लिए क्या है पात्रताB.A. LLB (5-वर्षीय): इंटरमीडिएट/कक्षा 12 पास (मान्यता प्राप्त बोर्ड से) न्यूनतम अंक: सामान्य 45%, OBC 42%, SC/ST 40%LLB (3-वर्षीय): किसी भी विषय में स्...