नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत से ज्यादा चर्चा नई दिल्ली विधानसभा सीट की हो रही है। यहां से पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को करीबी अंतर से मात दी है। इस जीत पर जहां केजरीवाल के घर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं प्रवेश वर्मा के समर्थकों में उत्साह का माहौल है। दिल्ली के पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश की जीत पर उनकी दोनों बेटियां भी गदगद हैं। प्रवेश वर्मा की बेटियां त्रिशा और सानिधि ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि हमारी स्पष्ट जीत होगी और हम सही समय का इंतजार कर रहे थे।झूठ बोलकर सरकार नहीं चलती प्रवेश वर्मा की बेटियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम नई दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। दिल्ली के लोग कभी भी उस व्यक्ति को दूसर...