परसा, नवम्बर 14 -- परसा विधानसभा सीट के नतीजों पर सबकी नजर है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी और तय हो जाएगा कि इस सीट पर फतह किसकी होगी। परसा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने करिश्मा को उतारा है तो वहीं जनता दल यूनाइटेड के छोटे लाल राय हैं। आम आदमी पार्टी और जन सुराज भी खेल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। 2020 और 2015 दोनों चुनावों में यहां राजद ने जीत दर्ज की थी। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे चैनल के साथ..परसा सीट के बारे में प्रशासनिक रूप से परसा एक सामुदायिक विकास खंड (Community Development Block) है। यह गंडक नदी से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर स्थित है इसलिए यहां की जमीन उपजाऊ है जहां किसान धान,गेहूं,मक्का और दालें उगाते हैं। हाल के दिनों में केले के बागान भी लोकप्रिय हुए हैं, जबकि डेयरी और मुर्गी पालन से किसानों को अतिरिक्त आय होती है। ...