परसा, नवम्बर 14 -- परसा विधानसभा सीट के नतीजों पर सबकी नजर है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। आज तय हो जाएगा कि इस सीट पर फतह किसकी होगी। परसा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने करिश्मा को उतारा है तो वहीं जनता दल यूनाइटेड के छोटे लाल राय हैं। आम आदमी पार्टी और जन सुराज भी खेल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। 2020 और 2015 दोनों चुनावों में यहां राजद ने जीत दर्ज की थी। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे चैनल के साथ..14:30 PM- परसा सीट पर करिश्मा लगातार आगे, जेडीयू के छोटे लाल पीछे परसा विधानसभा सीट पर राजद की करिश्मा लगातार आगे चल रही हैं। उनसे पीछे जदयू के छोटे लाल राय हैं जिनके बीच का अंतर 6484 वोटों का है।11:57 AM- 4 राउंड के बाद राजद की करिश्मा लगातार आगे, जदयू के छोटे लाल पीछे परसा विधानसभा सीट में 4 राउंड की काउंटिंग के बाद राष्ट्री...