मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- Paroo Chnav Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले की पारू विधानसभा सीट उपेंद्र कुशवाहा की राष्टीय लोक मोर्चा(रालोमो) के उम्मीदवार मदन चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के शंकर प्रसाद यादव से चुनाव हार गए हैं। शंकर राय ने 28827 वोटों के अंतर से मदन चौधरी को हराया। बीजेपी के मौजूदा बागी विधायक अशोक कुमार सिंह ने भी लगभग 30 हजार वोट हासिल किया है। पारू में अशोक कुमार सिंह 2005 से लागतार जीत रहे थे। उन्होंने अक्तूबर 2005 में राजद के मिथिलेश यादव को हराया था। मिथिलेश राय के भतीजा शंकर प्रसाद यादव उनकी खोई सीट हासिल कर लिया। 6 नवम्बर को पहले चरण में पारू में मतदान हुआ। कुल मिलाकर 72.78 प्रतिशत वोटिंग हुई। 18:22 PM- Paroo Chnav Result 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर की पारू विधानसभा सीट से राजद के शंकर राय ने राल...