नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Parivartini Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। हर साल कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है। इस साल परिवर्तिनी एकादशी 25 और 26 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा-अर्चना की जाती है। जानें इस साल दो दिन क्यों रखा जाएगा व्रत, महत्व, शुभ मुहूर्त व व्रत पारण का समय- 23 दिसंबर तक का समय इन 3 राशियों के लिए स्वर्णिम काल, वक्री गुरु लगा सकते हैं जैकपॉट गृहस्थ कब रखेंगे परिवर्तिनी एकादशी व्रत- इस साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की एकादशी  तिथि 25 सितंबर, सोमवार को सुबह 07 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ होगी और 26 सितंबर, मंगलवार को सुबह 05 बजे समापन होगा। ऐसे में 25 सितंबर को गृहस्थ वाले व्रत ...