नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Parivartini Ekadashi Vrat Date, परिवर्तिनी एकादशी व्रत डेट : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी पड़ती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। एकादशी पर भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। भगवान विष्णु को एकादशी तिथि अतिप्रिय होती है। इस साल 3 सितंबर को परिवर्तिनी एकादशी है। परिवर्तिनी एकादशी पर इस दिन कई शुभ सयोंग बन रहे हैं। इसमें आयुष्मान, सौभाग्य और रवि योग शामिल हैं।मुहूर्त- एकादशी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 03, 2025 को 03:53 ए एम बजे एकादशी तिथि समाप्त - सितम्बर 04, 2025 को 04:21 ए एम बजे व्रत पारणा टाइम- 4 सितंबर को 01:36 पी एम से 04:07 पी ए...