नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Pariksha Pe Charcha 2026 : परीक्षा का मौसम आते ही बच्चों पर बढ़ते दबाव, अभिभावकों की चिंता और शिक्षकों की जिम्मेदारियां इन सबको हल्का करने का एक बड़ा मंच एक बार फिर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा 2026' अब शुरू हो चुका है, और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी ओपन कर दिए गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी देश भर के चुनिंदा 10 छात्र, शिक्षक और अभिभावकों को पीएम मोदी से सीधे बातचीत करने का मौका मिलेगा।रजिस्ट्रेशन शुरू, 11 जनवरी तक मिलेगा मौका सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इच्छुक प्रतिभागी 11 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन innovateindia1.mygov.in पर चल रहा है, जहां से छात्र अपने सवाल भी सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। यह कार्यक्रम न सिर्फ परीक्षा के ...