खगड़िया, नवम्बर 14 -- Parbatta Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में खगड़िया जिले के परबत्ता सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। यहां आरजेडी के डॉ. संजीव कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बाबूलाल शौर्य के बीच हार-जीत का सीधा मुकाबला है। 2020 में जेडीयू को जीत दिलाने वाले डॉ. संजीव कुमार इस बार जनता दल से चुनाव लड़ रहे हैं। तब उन्हें सिर्फ 951 वोटों के अंतर से जीत मिली थी। उनसे ये सीट छीनने के लिए ही एनडीए गठबंधन ने लोजपा (आरवी) से बाबूलाल शौर्य को मैदान में उतारा है। Parbatta Assembly Seat Result LIVE 2025, सुबह 8.30 बजे: पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद अब ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है। Parbatta Assembly Seat Result LIVE 2025, सुबह 8 बजे: मतगणना शुरू हो गई है। पहले आधे घंटे पोस्टल बैलट की गिनती होगी, वहीं, ...