नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Papankusha ekadashi muhurat: पापांकुशा एकादशी दशहरे के अगले दिन मनाई जाती है। इसे अश्विन मास की एकादशी कहते हैं। इस साल यह 3 अक्टूबर को होगी। जानें इस दिन व्रत रखने से क्या फल मिलता है। आश्विन मास के शुकृृपक्ष में पापांकुशा एकादशी का व्रत किया जाता है। यह एकादशी सब पापों को हरनेवाली तथा उत्तम है। दशमी तिथि के शाम 7 बजे से एकादशी तिथि शुरू हो जाएगी, लेकिन उदया तिथि में इसका व्रत 3 अक्टूबर को किया जाएगा। आज 3 अक्टूबर शुक्रवार का दिन है। इस दिन श्रवण नक्षत्र के साथ धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग मिल रहा है,इसके अलावा ,धृति योग 09:45 PM तक रहेगा। पापाकुंशा एकादशी व्रत विधिइस दिन विष्णु भगवान के साथ माता लक्ष्मी की आराधना करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख से करें। ...