पंचकूला, मई 30 -- पंचकूला में सात लोगों के परिवार की जहर खाकर खुदकुशी मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच हत्या और खुदकुशी दोनो ऐंगल से की जा रही है। पुलिस मौके स मिले दो सुइसाइड नोट की लिखावट और साइन मैच करवाकर कन्फर्म करना चाहती है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं है। हालांकि पुलिस को अब तक प्रवीण मित्तल के लिखावट और हस्ताक्षर के नमूने नहीं मिल पाए हैं। बता दें कि प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, बेटियां ध्रुविका और डलिशा और बेटे हार्दिक का शव पंचकूला सेक्टर 27 में एक कार में मिला था। उस समय प्रवीण मित्तल जिंदा थे लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी भी मौत हो गई। बताया गया कि प्रवीण ने लोन लेकर स्क्रैप की फैक्ट्री लगाई थी। इसमें करोड़ों का घाटा हुआ तो दूसरे फाइनेंसरों से कर्ज लेकर प्रवीण ने टूर ऐं...