नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- Panchang, 30 दिसंबर 2025 का पंचांग: राष्ट्रीय मिति पौष 09, शक संवत 1947, पौष, शुक्ल, दशमी, मंगलवार, विक्रम संवत 2082। सौर पौष मास प्रविष्टे 16, रज्जब 09, हिजरी 1447 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 30 दिसंबर 2025 ई.। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुः। राहुकाल दोपहर 03 बजे से अपराह्न 04 बजकर 30 मिनट तक। दशमी तिथि प्रातः 06 बजकर 38 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ। सूर्योदय 07:13 ए एम सूर्यास्त 05:34 पी एम चन्द्रोदय 01:33 पी एम चन्द्रास्त 03:43 ए एम, दिसम्बर 31आज है पुत्रदा एकादशी तिथि आज 30 दिसंबर को पुत्रदा एकादशी है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। पौष के महीने में पड़ने वाली ये आखिरी एकादशी होती है और इससे जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं हैं। मान्यता के अनुसार शादीशुदा महिलाओं के लिए इस व...