नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Panchang, 20 दिसंबर 2025 का पंचांग: राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 29, शक संवत 1947, पौष, कृष्ण, अमावस्या (वृद्धि), शनिवार, विक्रम संवत 2082। सौर पौष मास प्रविष्टे 06, जमादि उल आखिर 28, हिजरी 1447 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 दिसम्बर 2025 ई.। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, हेमन्त ऋतुः। राहूकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। अमावस्या तिथि प्रातः 07 बजकर 13 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ। सूर्योदय 07:09 ए एम सूर्यास्त 05:28 पी एम चन्द्रोदय 07:27 ए एम चन्द्रास्त 05:33 पी एमआज है पौष कृष्ण अमावस्या तिथि बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष कृष्ण अमावस्या तिथि है। हिंदू धर्म में इसे महत्वपूर्ण अमावस्या तिथियों में से एक माना जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन किया गया दान-पुण्य और पितृ पूजन से आत्मा की श...