नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Panchang, 1 जनवरी 2026 का पंचांग: राष्ट्रीय मिति पौष 11, शक संवत 1947, पौष, शुक्ल, त्रयोदशी, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2082। सौर पौष मास प्रविष्टे 18, रज्जब 11, हिजरी 1447 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 01 जनवरी 2026 ई.। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुः। राहुकाल 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। चतुर्दशी तिथि रात्रि 11 बजकर 22 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि का आरंभ। रोहिणी नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 48 मिनट तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र का आरंभ। शुभ योग सायं 05 बजकर 12 मिनट तक उपरांत शुक्ल योग का आरंभ। सूर्योदय 07:14 ए एम सूर्यास्त 05:35 पी एम चन्द्रोदय 03:14 पी एम चन्द्रास्त 06:07 ए एम, जनवरी 02आज से शुरू नया साल आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साल के पहले ही दिन प्रदोष व्रत है और आज गुरुवार है तो ऐसे में आज विष्णु पूजा...