नई दिल्ली, अगस्त 19 -- किसी भी व्यक्ति के बारे में उसकी बर्थडेट और कुंडली के जरिए काफी कुछ जाना जा सकता है। वहीं हस्तरेखा शास्त्र के लिए इसकी भी जरूरत नहीं होती है। हथेली की रेखाओं और बनावट के जरिए किसी भी इंसान के बारे में जान सकते हैं। हथेली में कई ऐसे निशान और रेखाएं होती हैं जो किसी की भी कुंडली निकालकर रख देती हैं। आज बात करेंगे हथेली पर बने शनि पर्वत की। बता दें कि शनि पर्वत या तो इंसान को सफलता के शिखर पर पहुंचा देता है या फिर उसे नीचे पटक देता है। चलिए जानते हैं कि किस तरह का शनि पर्वत किसी भी इंसान को ऊपर तक उठा सकता है? कहां होता है शनि पर्वत: शनि पर्वत हमारी मध्यमा उंगली के ठीक नीचे होती है। इस पर्वत के जरिए कर्म, भाग्य और लाइफ में आने वाले हर अप्स एंड डाउन को समझा जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति की हथेली में शनि पर्वत शुभ स्थिति ...