नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Jeevan rekha hath mein kahan per hoti hai: व्यक्ति की हथेली में कई तरह की बनती हैं, जिनमें एक है जीवन रेखा। हाथ में जीवन रेखा तर्जनी यानी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच से शुरू होकर अंगूठे के निचले हिस्से को घेरे हुए कलाई की तरफ जाती है, इसे जीवन रेखा या लाइफ लाइन कहा जाता है। कहते हैं कि अगर हथेली में जीवन रेखा गहरी व स्पष्ट हो तो व्यक्ति स्वस्थ जीवन बिताना है। इस रेखा पर त्रिभुज का बनना अत्यंत शुभ माना गया है। जानें जीवन रेखा से जुड़ी खास बातें। 1. हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में अगर जीवन रेखा की शुरुआत में कई रेखाएं हों, तो इसका मतलब होता है कि व्यक्ति संघर्ष करने वाला है और उसके जीवन में स्थिरता कम रहती है। ऐसे लोगों को दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है। 2. अगर किसी व्यक्ति की जीवन रेखा कटी हुई होती ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.