नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- Half Moon on Nails: हस्तरेखा शास्त्र में माना गया है कि व्यक्ति की हथेली पर बनने वाले कुछ खास निशान शुभ या अशुभ फल दे सकते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के नाखूनों पर बनने वाले आधे चांद से उसके जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का पता चलता है। जानें हाथ के नाखूनों पर बनने वाला आधा चांद शुभ होता है या अशुभ व इससे जुड़े संकेत- आधा चांद शुभ या अशुभ- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, नाखूनों पर बनने वाला आधा चांद शुभ व अशुभ दोनों तरह के परिणाम प्रदान कर सकता है। ऐसे जातकों को लाभ होने के साथ-साथ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें- हस्तरेखा: हथेली की ये रेखाएं बताती हैं कैसी रहेगी शादीशुदा जिदंगी? 1. तर्जनी उंगली पर चांद- हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, तर्जनी उंगली यानी अंगूठे के बिल्कुल बगल वाली उंगली के नाख...