नई दिल्ली, मई 15 -- Palmistry: व्यक्ति की हथेली में कई तरह की रेखाएं होती हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की कुछ रेखाएं व्यक्ति के करियर से जुड़ी संभावनाओं और चुनौतियों के संकेत देती हैं। जानें हाथ की कौन-सी रेखाओं से करियर में मिलने वाली सफलता व चुनौतियों की जानकारी मिलती है।करियर में सफलता के संकेत- 1. उभरा गुरु पर्वत- हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, तर्जनी उंगली के नीचे स्थित गुरु पर्वत का उभरा होना शुभ माना गया है। कहते हैं कि ऐसे जातकों को सरकारी नौकरी, शिक्षा, मेडिकल व मैनेजमेंट फील्ड में सफलता मिलती है। 2. स्पष्ट व लंबी सू्र्य रेखा- जिन जातकों की सूर्य रेखा स्पष्ट व लंबी होती है, उन्हें करियर में सफलता प्राप्त होती है। यह भी पढ़ें- हस्तरेखा शास्त्र: हथेली में इन 5 स्थान पर क्रॉस का निशान माना जाता है अशुभपरेशानियों के संकेत- 1. छ...