नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Black and White Spot in Nails: कई लोगों की उंगली के नाखूनों में आपने सफेद व काले धब्बे होते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हर उंगली पर बनने वाला काले व सफेद धब्बे का अलग-अलग संकेत होता है। यह धब्बे आधे चांद के आकार के होते हैं जो कि लगभग आधे नाखून को घेरे रहते हैं। हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की उंगलियों में बड़ा आधा चांद होना विपरीत फल का सूचक होता है। जानें अलग-अलग उंगलियों पर बनने वाले काले-सफेद धब्बे का क्या मतलब होता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर अंगूठे पर सफेद धंबा दिखाई दे तो वह प्रेम का सूचक होता है जबकि काला धब्बा निकट भविष्य में ही अपराध होने की सूचना माना गया है। इसी तरह तर्जनी उंगली पर काला धब्बा आर्थिक हानि का संकेत करता है और सफेद धब्बा व्यापार में साथ का सूचक होता है। यह भी पढ़ें- उंगलियों...