नई दिल्ली, अगस्त 20 -- हाथ की लकीरों को पढ़कर किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को समझ सकते हैं। हथेली पर भाग्य, स्वास्थ्य, रिश्तों और सुख समृद्धि से जुड़ी कई रेखाएं होती हैं। हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन रेखाओं की बनावट किसी भी व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बयान करती हैं। वहीं हाथों पर 9 ग्रहों से संबंधित पर्वत भी होते हैं। इन पर्वतों का सही अध्ययन करके किसी के भी भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। आज बात करेंगे कि हथेली पर बने शुक्र पर्वत का मतलब क्या होता है? साथ ही जानेंगे कि इस खास जगह पर इत्र लगाने से क्या फायदे होते हैं?कहां होता है शुक्र पर्वत? बता दें कि शुक्र पर्वत हथेली में अंगूठे की ठीक नीचे वाले हिस्से में उभरा वाला हिस्सा होता है। शुक्र पर्वत का संबंध सुख-समृद्धि, प्रेम, आकर्षण और सुंदरता का प्रतीक हो...