नई दिल्ली, जनवरी 23 -- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाएं हमारी जिंदगी के कई राज खोलती है। हाथ में विवाह से लेकर जीवन और स्वास्थय रेखाएं होती हैं। अगर इन रेखाओं को सही से समझने की कला आ जाए तो आप खुद समज जाएंगे कि जिंदगी में आप किस तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करेंगे? आज बात करेंगे हाथ की उन रेखाओं के बारे में जो शादी से जुड़े कई राज खोलती है। इन रेखाओं की मदद से समझा जा सकता है कि किसी की शादी कैसी चलने वाली है। क्या पार्टनर के साथ सब कुछ सही चलेगा? या फिर शादी होते ही खिटपिट शुरू हो जाएगी?ये रेखाएं खोलेंगी शादी के राज शास्त्र के हिसाब से हमारे हाथ में विवाह की जो रेखा होती है, वो हर किसी में अलग-अलग होती है। अगर किसी के हाथ में विवाह की एक रेखा है तो समझा जाता है कि शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चलने वाली है और ऐसे इंसान की जिंदगी में ...