नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- हाथ की लकीरों को देखकर ही पता लग जाता है कि सामने वाले शख्स की किस्मत में क्या-क्या है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में कई ऐसी लकीरें होती हैं जो किसी भी शख्स को रातों रात सफलता का स्वाद चखा सकती हैं। तो वहीं कुछ लकीरों को देखकर पता चल जाता है कि किस्मत में क्या-क्या चीजें आसानी से नहीं मिलने वाली हैं। आज बात करेंगे हथेली में मौजूद सूर्य रेखा की। इस रेखा के चलते लोगों को कम मेहनत करके भी काफी कुछ हासिल हो जाता है। सूर्य रेखा इस इस बात का संकेत देती है कि जिनके हाथ में ये स्पस्ट रूप में मौजूद हो तो उनकी किस्मत कभी उनका साथ नहीं छोड़ती है।भाग्य खोलती है ऐसी सूर्य रेखा बता दें कि सूर्य रेखा अनामिका उंगली के नीचे होती है। अनामिका उंगली को रिंग फिंगर के नाम से भी जानते हैं। अगर ये रेखा क्लियर है तो इसका साफ मतलब ह...