नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- इंसान का जिंदगी में सफल होने ना होने के पीछे कई फैक्टर काम करते हैं। मेहनत के बिना कोई भी चीज हासिल नहीं हो सकती है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सिर्फ भाग्य के चलते ही सफलता मिलती है। कई लोग बिजनेस में हाथ आजमाने की बात करते हैं और इस उलझन में होते हैं कि आखिर वो जैसा सोच रहे हैं, वैसा हो पाएगा या नहीं। बता दें कि मेहनत और भाग्य के अलावा हाथ की लकीरें भी काफी कुछ बयान करती हैं। अगर कोई शख्स बिजनेस करने का मन बना रहा है तो उसे सबसे पहले अपनी छोटी उंगली का निचला हिस्सा देखना चाहिए।क्या है निचले हिस्से में? बता दें कि हाथ में छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है। इस पर्वत का संबंध बुद्धि, बिजनेस और धन-संपत्ति से होता है। जिस किसी के हाथ में ये पर्वत स्पष्ट हो तो समझ जाइए कि उसे बिजनेस में अच्छी ग्रोथ मिलेगी। अपनी कम...