नई दिल्ली, जुलाई 18 -- ह्दय रेखा आपके हाथ में ऊपर की तरफ होती है। ये आपके नेचर, आपके इमोशंस. करियर और आपके आउटलुक के बारे में बताती है। एक हाथ में यह बड़ी तो एक हाथ में छोटी हो सकती है। इन दोनों परिस्थितयों में अलग-अलग परिणाम मिलते हैं। आइए जानें ह्दय रेखा के बारे में अगर आपके हाथ की दाएं हाथ की हार्ट लाइन बाएं हाथ की ह्रदय रेखा से बड़ी है तो आप इमोशनल होंगे, लॉजिकल होंगे और आपका दिमाग विश्लेषण वाला होगा। इस तरह के लोग बहुत विश्वासी होते हैं। ये लोग जमीन से जुड़े होंगे, जिससे इन लोगों पर कोई भी भरोसा कर सकता है। आपमें जिम्मेदारी की भावना होगी। आप बहुत अनुशासन वाले और फोकस्ड रहेंगे। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों को अच्छा लगता है कि दूसरे लोग भी अनुशासन में रहें। अनुशासन में रहने के कारण ये लोग सभी चीजों को अच्छे से मैनेज कर पाते हैं...