नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- हम कुछ बोले या ना बोलें लेकिन हमारे हथेली की रेखाएं बहुत कुछ कह जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र में हाथ की रेखाओं का खास महत्व बताया गया है। अगर सही तरीके से हाथ में बनी रेखाओं और निशान को समझा जाए तो जिंदगी की किताब खुलकर सामने आ जाएगी। अगर बात की जाए रिश्तों की तो इसकी झलक भी हमारी हथेली में देखने को मिलती है। हर किसी के मन में सवाल होता है कि जिस शख्स के साथ जिंदगी बितानी है वो कैसा होगा? लाइफ पार्टनर के बारे में हर कोई जानने में दिलचस्पी रखता है। वहीं हाथ की एक रेखा की मदद से आप काफी कुछ जान सकते हैं।हाथ में बने चंद्रमा तो मिलता है ऐसा पार्टनर अगर दोनों हथेलियों को मिलाने से चांद बनता है तो इसे काफी शुभ माना जाता है। जिन लोगों की हथेली को जोड़ने से ये निशान बनता है तो उन्हें बहुत ही चार्मिंग पार्टनर मिलता है। इसका य...